
एमएस धोनी ने कई खिलाड़ियों को दी है अपनी जर्सी
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सीजन के दूसरे हाफ में कई युवा खिलाड़ियों को अपनी सीएसके (CSK) की जर्सी देते दिखे थे
- News18Hindi
- Last Updated:
November 2, 2020, 12:34 PM IST
धोनी ने बताया जर्सी देने के पीछे का राज
मैच के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि आपके पास कुछ जर्सी बची हैं, क्योंकि हर कोई आपसे जर्सी लेता हुआ दिख रहा है.’ इसके जवाब में धोनी ने कहा, ‘मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है तो उन्हें लगा होगा कि मैं आईपीएल से भी रिटायर हो रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं.’ हर्षा भोगले पूछने पर कि धोनी 2021 आईपीएल में खेलेंगे, माही ने जवाब देते हुए कहा, ‘बेशक, अगला सीजन केवल पांच महीने दूर है और कोई लॉकडाउन भी नहीं है तो हमें समय मिलेगा कि टीम में क्या बदलाव करने हैं कैसे करने हैं.’
“Definitely not” #Dream11IPL pic.twitter.com/n9aggYDeFM
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
IPL Orange Cap: अब कौन तोड़ेगा केएल राहुल के सबसे ज्यादा 670 रनों का रिकॉर्ड? 4 बल्लेबाज़ रेस में
धोनी ने किया आईपीएल से संन्यास लेने से इंकार
एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉस के समय ऐलान किया कि वो फिलहाल आईपीएल में खेलते रहेंगे और फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. धोनी से टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पूछा कि क्या पीली जर्सी में ये उनका आखिरी आईपीएल मैच है? इसपर धोनी ने ना में जवाब दिया. धोनी की ये ना चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी बन गई. वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर भी धोनी का दिया जवाब ‘डेफिनेटली नॉट’ ट्रेंड करने लगा.