
इरफान पठान का कहना है यदि कोई टीम सातवें या आठवें स्थान से बाउंस बैक कर सकती है तो वह है- चेन्नई सुपर किंग्स.
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) का कहना है यदि कोई टीम सातवें या आठवें स्थान से बाउंस बैक कर सकती है तो वह है- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super KIngs). उन्होंने कहा, ”यह टीम जानती है कि खिलाड़ियों को कैसे हैंडल किया जाए.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 20, 2020, 12:40 PM IST
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) का कहना है यदि कोई टीम सातवें या आठवें स्थान से बाउंस बैक कर सकती है तो वह है- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super KIngs). उन्होंने कहा, ”यह टीम जानती है कि खिलाड़ियों को कैसे हैंडल किया जाए. मैं 2015 में टीम का हिस्सा था. यह अंततः खिलाड़ियों पर निर्भर करता है. यह टीम पिछले 21-22 सालों से क्रिकेट को चलाना जानती है, लेकिन खिलाड़ियों को परफॉर्म करना होगा.”
IPL 2020: धोनी के जवाब से भड़के श्रीकांत, बोले- यह सब बकवास है
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”मैं कुछ टीमों के साथ रहा. 11.30 बजे मैच खत्म करने के बाद आप दो बजे तक सोते थे और सुबह छह बजे उठते थे. अजीब ऊहापोह की स्थिति थी, लेकिन सीएसके यह सुनिश्चित करती थी कि फ्लाइट्स और खिलाड़ी दोपहर 12 बजे या दो बजे मैच के लिए जाएंगे. इसका अर्थ यह हुआ कि खिलाड़ी बेहतर ढंग से रिकवरी करते थे. ये छोटी लेकिन अहम बातें हैं. चेन्नई अंक तालिका को उलट सकती है इसका एक और कारण पठान ने बताया.उन्होंने कहा, ”2010 में चेन्नई सात में से पांच मैच हार गई थी, लेकिन अंत में उन्होंने मुंबई को हराकर टाइटल जीता.” पठान जोर देकर कहा कि जब तक टीम में धोनी हैं, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की संभावनाओं को खारिज करना मूर्खता है.”
संजय बांगड़ ने धोनी को बताया ग्रेट फिनिशर, कहा- अपने थाई पैड पर लिखते थे…
इरफान पठान ने कहा, ”हम जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में चेन्नई ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.लेकिन इस साल उनके सामने कुछ समस्याएं भी आ रही हैं. सुरेश रैना और हरभजन सिंह बाहर हो गये हैं. कुछ अन्य खिलाड़ी भी चोटिल हैं. फिर भी हम उम्मीद कर सकते हैं कि क्योंकि कप्तान धोनी हैं. वह टीम को आगे ले जा सकते हैं.”