
रियलमी C15 हॉलिडे एडिशन में पावर के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है…
रियलमी C15 हॉलिडे एडिशन में पावर के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है…
- News18Hindi
- Last Updated:
December 6, 2020, 4:12 PM IST
रियलमी C15 हॉलिडे एडिशन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन स्क्रीन का रेजोलूशन 1600 x 720 पिक्सल्स का है. फोन डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4GB रैम + 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. यूज़र फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है जिसके ऊपर रियलमी यूआई 1.0 है. रियलमी UI 1.0 कलरOS 7 पर बेस्ड है. कैमरे के तौर पर फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. रियलमी C15 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइड और 2 मेगापिक्सल रेट्रो सेंसर दिए गया है.फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए रियलमी C15 हॉलिडे एडिशन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है.
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कंपनी पहले ही रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च कर चुकी है. रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये + 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.