Spread the love
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर होंगे. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव (Bihar Election 2020) की वोटिंग 3 नवंबर को है, इससे पहले पीएम मोदी प्रचार के अंतिम दिन रविवार को बिहार में अलग-अलग जगहों पर चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमने से पहले पीएम की रैलियां काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. पीएम रविवार को जिन जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे उनमें छपरा और समस्तीपुर के अलावा पूर्वी चंपारण और बगहा भी शामिल है.
इस दौरान प्रधानमंत्री दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगेंगे और एनडीए को जीत दिलाने की अपील करेंगे. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भी सहभागिता दिखेगी. सीएम नीतीश कुमार, पीएम के साथ दो जगहों पर समस्तीपुर और बगहा में मंच साझा करेंगे. पीएम की रैली को देखते हुए सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पिछले तीन सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा है.