
किसान आंदोलन को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है. गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर समेत ज्ञापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा.. (File pic)
यह सर्वे नई दिल्ली के सिटिजन इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म गवर्नआई सिस्टम ने कराया है. इस सूची में दसवें स्थान पर बीजेपी सांसद नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी शामिल हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 24, 2020, 2:19 PM IST
यह सर्वे नई दिल्ली के सिटिजन इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म गवर्नआई सिस्टम ने कराया है. इसके अनुसार जनता की मदद करने वाले टॉप 10 सांसदों में पहले स्थान पर उज्जैन से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया हैं. दूसरे स्थान पर नेल्लोर से वाईएसआरसीपी के सांसद अदाला प्रभाकर रेड्डी हैं. तीसरे स्थान पर वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी हैं.
सूची में चौथे स्थान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा हैं. पांचवें स्थान पर बीजेपी के सांसद एलएस तेजस्वी सूर्या हैं. वहीं छठे स्थान पर शिवसेना के सांसद हेमंत तुकाराम गोडसे हैं. सूची में सातवें स्थान पर शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल हैं. आठवें स्थान पर बीजेपी के शंकर लालवानी हैं. नौवें स्थान पर द्रमुक के सांसद डॉ. टी सुमाथी हैं. दसवें स्थान पर बीजेपी सांसद नितिन गडकरी हैं.सर्वे करने वाली गवर्नआई ने जानकारी दी है कि सर्वे के दौरान 512 लोकसभा सांसदों के लिए 33.82 लाख से अधिक नॉमिनेशन मिले थे. इनमें से पहले 25 को चुना गया. इसके बाद टीम की ओर से ग्राउंड सर्वे करवाया गया. सर्वे के सीनियर प्रोजेक्ट लीडर मंजुनाथ केरी ने जानकारी दी है कि ग्राउंड सर्वे के दौरान कई संसदीय क्षेत्रों में नेताओं की ओर से निस्वार्थ सेवा करने की भी बातें सुनने को मिली हैं. लेकिन इन्हें सर्वे में शामिल नहीं किया गया है.
मंजूनाथ का कहना है, ‘हमें बहुत से नेताओं के बारे में नकारात्मक बातें सुनने को मिलती हैं. लेकिन जब इस तरह का सेवाभाव किया जा रहा हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.’