
बात जब सिक्स पैक एब्स की हो और वरुण धवन (Varun Dhawan) का जिक्र न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है.
बात जब सिक्स पैक एब्स की हो और वरुण धवन (Varun Dhawan) का जिक्र न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 10:27 AM IST
वर्कआउट सेशनवरुण धवन दिन में दो बार वर्कआउट करते हैं. उनके ट्रेनर ने बताया कि वह वरुण धवन को करीब 8 साल से ट्रेनिंग दे रहे हैं, इस दौरान वरुण धवन सुबह डेढ़ घंटे जिम करते हैं और शाम को फिर दोबारा डेढ़ घंटे की जिम करते हैं.दूध के साथ केला या अंडावरुण धवन एक्सरसाइज के पहले नाश्ते के रूप में केला दूध और अंडा लेते हैं. कभी-कभी वह केवल केला और दूध पीकर ही एक्सरसाइज शुरू करते हैं. हालांकि एक्सरसाइज करने से पहले नाश्ते की मात्रा बहुत कम रखते हैं. वरुण 10 से 15 मिनट के वॉर्मअप के बाद अपनी एक्सरसाइज को शुरू कर सकते हैं.डेली वर्कआउट में शामिल है यह एक्सरसाइजवरुण धवन रोज कुछ खास एक्सरसाइज करते हैं. करीब 20 मिनट तक वॉर्मअप करके वह अपनी बॉडी को एक्सरसाइज के लिए तैयार करते हैं. वॉर्मअप करके वह अपनी बॉडी को जिम करने के लिए एक्टिव करते हैं, ताकि उनकी नसों में कोई भी खिंचाव न हो, इसलिए सबसे पहले वॉर्मअप करके वो दो बार बॉडी पार्ट्स एक्सरसाइज करते हैं.सिक्स पैक्स पाने के लिए अलग एक्सरसाइजसिक्स पैक बनाना आसान नहीं होता और यही वजह है कि जब इसे बनाने की बारी आती है तो बहुत मेहनत भी करनी पड़ती है. वरुण धवन सिक्स पैक बनाने के लिए अलग से एक्सरसाइज करते हैं. इसके लिए वह ऐब्स का एक सेट करते हैं ताकि उनकी बॉडी की फिटनेस बरकरार रहे और सिक्स पैक एब्स भी मेंटेन बनी रहे. इसके लिए वरुण धवन प्लाकिंग, टेकअवे, हैंगिंग नी रेज जैसी एक्सरसाइज करते हैं. आप भी इन एक्सरसाइज को अपनाकर वरुण धवन जैसे सिक्स पैक एब्स बना सकते हैं.
शाम का स्नैक्सशाम के स्नैक्स के रूप में वरुण धवन बहुत ही हल्का स्नैक्स लेते हैं ताकि उन्हें जिम में ज्यादा कैलरी को बर्न करने की जरूरत न पड़े. संकट ने बताया कि वरुण शाम को स्नैक्स के रूप में प्रोटीन शेक और स्मूदी लेना पसंद करते हैं. वरुण के ट्रेनर ने यह भी बताया कि वह डिनर में चिकन या फिश के साथ रोटी और सलाद खाना पसंद करते हैं.
इस बात का जरूर रखें खास ख्याल
वरुण धवन के फिटनेस ट्रेनर के अनुसार उन्हें पिछले 28 साल से इंडस्ट्री में ट्रेनिंग देने का एक्सपीरियंस है. हर कोई किसी न किसी को आइडियल मानकर ही अपनी बॉडी फिटनेस पर काम करना शुरू करता है. इन सबके बीच लोगों को इस बात पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कि सबका अलग बॉडी टाइप होता है इसलिए एक्सरसाइज करने से पहले यह जरूर देख लें कि आपका बॉडी टाइप कैसा है. सही से एक्सरसाइज करने के लिए टिम ट्रेनर की मदद जरूर लें.