
Moto G9 Power 6000mAh बैटरी के साथ आएगा.
आइए जानते हैं किन फीचर्स और कीमत में भारत आएगा मोटोरोला का नया फोन मोटो G9 पावर….
- News18Hindi
- Last Updated:
December 8, 2020, 5:51 AM IST
फोन में 4GB रैम + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. ग्राहक फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को इलेक्ट्रिक वॉयलेट और मेटालिक सेज कलर ऑप्शन में पेश किया है. कैमरे के तौर पर इस फोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं. सेल्फी के लिए मोटो G9 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Unleash your power with an industry-leading 6000 mAh battery and a 64 MP triple camera system that gives you beautiful high-res images, professional-looking portraits, and incredibly detailed close-ups! #motoG9power launches on 8th Dec, 12 PM on @Flipkart! https://t.co/IdOOT2d8ug pic.twitter.com/aPjPxBYoPR
— Motorola India (@motorolaindia) December 6, 2020
6000mAh बैटरी के साथ आएगा फोन
अब बात करें फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी की तो पावर के लिए मोटो G9 पावर में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 20W के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत की बात करें तो मोटो G9 पावर को यूरोप में EUR 199 (लगभग 17,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था. ये कीमत फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. माना जा रहा है कि भारत में भी इस फोन को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया जाएगा.