
Vivo Y30 का 6GB वेरिएंट लॉन्च होने वाला है.
Vivo Y30 6GB रैम फोन का प्रमोशनल पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिससे फोन की लॉन्चिंग का अंदाज़ा लगाया जा रहा है….
- News18Hindi
- Last Updated:
December 7, 2020, 4:04 PM IST
कहा जा रहा है फोन के फीचर्स पहले 4GB RAM में आ चुके फोन की तरह ही होंगे. पुराने वेरिएंट की तरह इस बार नया वेरियंट भी डैज़ल ब्लू और ऐमरेल्ड ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. वीवो Y30 में 6.47 इंच का IPS LCD पंच होल डिस्प्ले दिया गया है जो फुल एचडी+ रेजोलूशन के साथ आता है. डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और ये 90.7% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. ये फोन में एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड Funtouch OS 10 पर काम करता है.
प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर पर काम करता है. शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए फोन में मल्टी टर्बो 3.0 फीचर दिया गया है. ये यूज़र्स को अल्ट्रा गेम मोडऑफर करता है. वीवो ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 4 जीबी रैम+64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज में पेश किया है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है.फोन में क्वाड कैमरा सेटअप
इस फोन में ग्राहकों को कुल 5 कैमरे मिलते हैं. फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस माइक्रो यूएसबी और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है.