स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 15 Nov 2020 05:37 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
मुल्तान के सात विकेट पर 141 रन के जवाब में कराची ने आठ विकेट पर 141 रन बनाए थे। मुल्तान को अगले मंगलवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा, उसे पेशावर जाल्मी या लाहौर कलंदर्स से खेलना होगा। आमिर ने सुपर ओवर में सिर्फ नौ रन दिए।
विस्तार
मुंबई इंडियंस के पांचवीं बार चैंपियन बनने के साथ ही आईपीएल के 13वें सीजन का अंत हुआ। कोरोना संक्रमण के बीच यूएई में हुए इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान सुपर लीग भी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जिसे कोविड की वजह से मार्च में ही रोकना पड़ा था। कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस को हराकर पहली फाइनलिस्ट बन गई।
टीम के जिस खिलाड़ी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई, कुछ दिन पहले वही पाकिस्तान सुपर लीग की बेइज्जती का कारण भी बना था। दरअसल, कराची की ओर से खेलने वाले शेरफेन रदरफोर्ड 11 नवंबर को यहां पहुंचे। इस दौरान वह मुंबई इंडियंस की कीट में थे। जैकेट और मास्क आईपीएल की इस चैंपियन प्रैंचाइजी का नाम देखते ही PSL और कराची किंग्स का जमकर मजाक उड़ा।
Arrival of our 👑 #King #SherfaneRutherford for the Playoffs of #HBLPSLV 👊🏻
Karachi Kings Phir Se Tayyar Hai‼️#HBLPSLV #KarachiKings #YehHaiKarachi #PhirSeTayyarHain pic.twitter.com/qGMNBAf7dG— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) November 11, 2020
कराची किंग्स ने रदरफोर्ड की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘हमारे किंग शेरफेन रदरफोर्ड पीएसएल के प्लेऑफ मैच खेलने के लिए पहुंच गए हैं, कराची किंग्स फिर से तैयार है।’ इस फोटो में रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस की जैकेट और मास्क पहने दिखे। रदरफोर्ड भले ही एक भी मैच नहीं खेल सके, लेकिन वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे।