
टीम इंडिया मंगलवार को ब्रिस्बेन पहुंची थी (फोटो क्रेडिट: ऋषभ पंत इंस्टाग्राम )
टीम इंडिया चौथे टेस्ट के लिए मंगलवार को ब्रिस्बेन पहुंची थी, जिसके बाद खबर आई थी कि पांच स्टार होटल में टीम को बेसिक सुविधाएं भी नहीं मिल रही है
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 6:45 PM IST
इसके बाद बीसीसीआई को इस मामले में दखल देना पड़ा और बीसीसीआई के दबाव के आगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया झुक गई है. उसने भारत को होटल में सुविधा देने के लिए कदम उठाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंधों को कम करने और टीम इंडिया को वादे के अनुसार जिम, स्विमिंग पूल और समय पर खाने की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है.
बाहर से मंगवाना पड़ा खाना
टीम इंडिया मंगलवार की दोपहर ब्रिस्बेन पहुंची थी. टीम गाबा से करीब 4 किलोमीटर दूर एक फाइव स्टार होटल में ठहरी है, मगर खबरों के मुताबिक टीम इंडिया को होटल में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही. टीम इंडिया के साथ यात्रा करने वाले एक सदस्य ने कहा था कि हम कमरे में बंद हैं.यह भी पढ़ें :
बाबुल सुप्रियो ने बताया था ‘क्रिकेट का हत्यारा’, अब हनुमा विहारी ने दो टूक जवाब देकर की बोलती बंद
हम खुद अपना बिस्तर लगा रहे हैं, खुद अपना टॉयलेट साफ करते हैं. खाना भी पास के भारतीय रेस्टोरेंट से आ रहा है. हम फ्लोर से इधर उधर भी नहीं जा सकते. सदस्य ने बताया कि पूरा होटल खाली है, मगर फिर भी हम स्वीमिंग पूल और जिम सहित होटल कि किसी भी सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते. होटल के सभी कैफे और रेस्टोरेंट भी बंद है.