पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
IBPS की ओर से क्लर्क के पद पर 2557 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। जो छात्र अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे वो 23 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। इस बार IBPS क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर में ही होगी। वहीं मेंस के लिए भी ज्यादा समय नहीं मिलेगा। जनवरी माह के अंत तक मेंस की परीक्षा भी हो जाएगी।
ऐसे में इतने कम समय में परीक्षा की तैयारी करना छात्रों के लिए बड़ा चैलेंज है। इस हालात में छात्रों के बीच तनाव की स्थिति बन जाती है। लेकिन अधिकतर छात्रों के साथ यह होता है कि वो तनाव के कारण परीक्षा की तैयारी सही से नहीं कर पाते हैं। आज इस ब्लॉग में हम ऐसे ही तनाव से मुक्त होकर तैयारी करने के उपाय बताएंगे। आपको नीचे लिखे कुछ उपायों को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा।
- टाइम टेबल बनाएं – परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको एक प्रॉपर स्टडी प्लान बनाना जरूरी है। अक्सर बिना प्लान के किया हुआ काम अधूरा रहता है। आपको एक बेस्ट टाइम टेबल तैयार करना होगा और उसकी फॉलो भी करना होगा। याद रखें कि टाइम टेबल में आपको उन विषयों की ज्यादा समय देना होगा जिसपर आपकी पकड़ कम है।
- अपनी कमजोरी को पहचानें – तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस ध्यान से पढ़ना होगा। इस दौरान आप अनुमान लगा सकते हैं कि कौन सा टॉपिक कमजोर है और कौन सा सही। कमजोर विषय की पहचान होते ही उसके लिए अतिरिक्त 2-3 घंटे का समय निकालें। साथ ही रोजाना पढ़ी हुई टॉपिक्स के रिवीजन भी करें।
- दिमाग को आराम दें – आपको इस परीक्षा की तैयारी बेहतर करने के लिए निर्धारित समय में पूरा सिलेबस तैयार करना होगा। आपको एक प्रॉपर स्टडी प्लान बनाना होगा। लेकिन तनाव मुक्त रहने के लिए बीच-बीच में दिमाग को आराम देना जरूरी है। लगातार पढ़ाई करने से आपको तैयारी भी कमजोर होगी और आप थकान महसूस करेंगे। गेम खेलकर या फनी विडियो देखकर आप अपने दिमाग को आराम से सकते हैं।
- अपनी तैयारी पर भरोसा करें – जब आप सिलेबस को अच्छे से समझ कर एक सही स्टडी मटेरियल की मदद से पढ़ाई करते हैं। जब आप अपनी कमजोरी को पहचान कर उसको सही करते हैं और दिमाग को थकान महसूस नहीं होने देते हैं तो आप पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बस आत्मविश्वास बनाएं रखना होगा। आपको अपनी तैयारी पर भरोसा जताना होगा। इन फॉर्मूलों से पढ़ाई करने के बाद आपको परीक्षा क्रैक करने से कोई नहीं रोक सकता है।
तनाव मुक्त रहने के साथ-साथ आपको एक प्रॉपर गाइडेंस की भी जरूरत होती है। ऐसे में आपकी मदद करने के लिए www.safalta.com लेकर आया है 45 दिन का स्पेशल क्रैश कोर्स। इसमें आपको 120 घंटे से अधिक की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेज मिलेंगी, 70 से ज्यादा पीडीएफ नोट्स मिलेंगे, साप्ताहिक टेस्ट से लेकर डाउट क्लियर करने की क्लासेज भी मिलेंगी। www.safalta.com पर प्रीलिम्स के कोर्स के लिए सिर्फ 999 रुपए और प्रीलिम्स + मेंस की तैयारी के लिए 1,499 रुपए अदा करने होंगे। इतने कम शुल्क में इतना बेहतर ऑफर कहीं मिलेगा।
तो फिरदेर किसबात कीअभी विजिटकरें https://bit.ly/3dZZ9Ll और शुरू करें अपनी पक्की तैयारी।इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभी भरें ये फॉर्म- https://forms.gle/UpFuK3Vk3oN6f