- Hindi News
- National
- Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली4 मिनट पहले

पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं। -फाइल फोटो
मध्यप्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि मुझे 2 दिन से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। नकुल नाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं।
मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए है वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ ।— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) November 15, 2020
उधर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कहा कि मेरे संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करा लें।
I have tested positive for COVID-19. I request all those who came in close contact with me recently, to self isolate and get tested.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) November 15, 2020
24 घंटे में 41 हजार केस आए और 42 हजार ठीक हुए
देश में कोरोना के एक्टिव केस में तेजी से आ रही गिरावट दिवाली के दिन धीमी रही। 41 हजार 692 केस आए और इसके मुकाबले 42 हजार 317 मरीज ठीक हुए। 450 की मौत हो गई। ऐसे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में सिर्फ 1096 की कमी आई। यह बीते 45 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 8 नवंबर को 2 हजार 264 केस आए थे। एक्टिव केसों में 3 अक्टूबर से लगातार कमी आ रही है। देश में अब तब 88.14 लाख मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 82.03 लाख ठीक हो चुके हैं और 1.29 लाख की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में बढ़ते मामलों पर गृह मंत्री ने बुलाई बैठक
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत कई अफसर मौजूद रहे। दिल्ली में अब तक 4.85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 40 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना अपडेट्स
- कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद अहमद पटेल को मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती किया गया है। कुछ हफ्ते पहले ही वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तब से उनके हालात में सुधार नहीं हुआ। उनके बेटे फैजल पटेल ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी।
- अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी को ‘कोवैक्सिन’ के ट्रायल में शामिल होने की इच्छा रखने वालों की करीब 250 एप्लीकेशन मिली हैं। यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर मोहम्मद शमीन ने बताया कि सभी को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रोटोकाल के हिसाब से परखा जा रहा है।
- रूस के रिसर्च सेंटर की बनाई स्पुतनिक वी वैक्सीन का पहला बैच अगले सप्ताह कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में आने की उम्मीद है। यहां वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज का ह्यूमन ट्रायल होना है। कॉलेज के प्रिंसिपल आर.बी. कमल ने यह जानकारी दी है।
- देश में शनिवार तक 12 करोड़ 48 लाख 36 हजार 819 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। शनिवार को 8 लाख 5 हजार 589 जांच की गईं। यह जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दी है।
- दिग्गज बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया है। 85 साल के सौमित्र को करीब एक महीने पहले कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उनकी हालत में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा था।
- महाराष्ट्र सरकार का अनुमान है कि राज्य में जनवरी से फरवरी के बीच कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यहां संकट इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर जहां कोविड-19 की मृत्यु दर 1.48% है, वहीं महाराष्ट्र में यह 2.63% है।

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
राज्य में शुक्रवार को 1048 नए केस मिले। 833 लोग रिकवर हुए और 11 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 82 हजार 45 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8876 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 70 हजार 93 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 3076 हो गया है।

2. राजस्थान
राज्य में शुक्रवार को 2144 लोग संक्रमित मिले। 1827 लोग ठीक हुए और 12 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 21 हजार 471 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 17 हजार 657 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 1 हजार 770 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2044 हो गई है।

3. बिहार
पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 581 लोग संक्रमित मिले। 870 लोग रिकवर हुए और 7 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 26 हजार 81 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6078 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 18 हजार 828 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 1174 लोगों की मौत हो चुकी है।

4. महाराष्ट्र
पिछले 24 घंटे में 4132 लोग संक्रमित मिले। 4543 लोग रिकवर हुए और 127 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 17 लाख 40 हजार 461 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 84 हजार 82 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 16 लाख 9 हजार 607 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या अब 45 हजार 809 हो गई है।

5. उत्तरप्रदेश
प्रदेश में शुक्रवार को 2178 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। 2005 लोग रिकवर हुए और 25 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 7 हजार 602 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 23 हजार 95 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 77 हजार 180 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 7327 हो गई है।

