पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। यदि आप भी NEET परीक्षा क्रैक करके एक प्रतिष्ठित डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है। यहां हम आपको डॉक्टर को मिलने वाले वेतन, भत्ता और सरकारी लाभों के बारे में बताएंगे।
सबसे पहले बता दें कि NEET परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाते हैं। जहां से वो अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करते है। छात्र MBBS, BDS, होम्यो मेडिकल, आयुर्वेदिक मेडिकल जैसे कोर्स में दाखिला लेते हैं। इन कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र अलग-अलग अस्पतालों में रिजल्ट और सिलेक्टेड विषय में ट्रेनिंग के लिए जाते हैं। बता दें कि हर ट्रेनिंग सेंटर और पोस्ट के आधार पर डॉक्टरों को अलग-अलग वेतन, भत्ता और सरकारी लाभ मिलता है।
AIIMS, नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में स्थित AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) छात्रों की पहली पसंद होती है। AIIMS के डॉक्टर के वेतन निम्नलिखित प्रकार से होते है:-
पद |
वेतन |
जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर |
65,000 |
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर |
75,000 |
कंसल्टेंट |
1,35,000 |
पूल ऑफिसर्स |
40,000 |
प्रोफेसर |
2,00,000 |
एडिशनल प्रोफेसर |
1,70,000 |
एसोसिएट प्रोफेसर |
1,60,000 |
असिस्टेंट प्रोफेसर |
1,20,000 |
बता दें कि डॉक्टर के रोग विशेषज्ञता के आधार पर उनका वेतन निर्धारित किया जाता है। AIIMS में काम करने वाले डॉक्टरों को कई तरह के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं।
भत्ते और लाभ
परिवहन भत्ता –
- डॉक्टर को प्रतिमाह परिवहन भत्ते के रूप में 3200 रुपये मिलते हैं। यह भत्ता सभी पद वालों को समान ही मिलता है।
महंगाई भत्ता
- AIIMS में काम करने वाले डॉक्टरों को डी ए के रूप में हर महीने 3800 रुपये और डीए का अतिरिक्त भुगतान किया जाता है।
इनके अलावा AIIMS के डॉक्टर को 20% का नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस भी मिलता है।
इसी तर्ज पर अलग-अलग नेशनल लेवल के मेडिकल संस्थानों में डॉक्टरों को वेतन, भत्ते और कई सरकारी लाभ मिलते हैं। इनमें कुछ मेडिकल कॉलेज निम्नलिखित हैं:
- सर सुंदरलाल ट्रामा सेंटर BHU, वाराणसी
- केजीएमयू, लखनऊ
- BMCRI, बेंगलुरु
- मेडिकल कॉलेज, कोलकाता
- गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर, मध्य प्रदेश
NEET परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र मेडिकल की पढ़ाई करके विदेशों में भी काम करते है। यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है। जो छात्र NEET की परीक्षा को कठिन समझकर या पूरी तैयारी ना होने के कारण परीक्षा बीच में ड्रॉप कर देते हैं, वो घबराएं नहीं। Safalta.com लेकर आया है एक NEET स्पेशल कोर्स। इस कोर्स में आपको ऑनलाइन 600 घंटे से अधिक की लाइव क्लासेज, बेस्ट स्टडी नोट्स, साप्ताहिक मॉक टेस्ट के साथ-साथ बेस्ट अनुभवी टीचरों के गाइडेंस मिलेंगे। इतनी सारी सुविधाएं किसी एक प्लेटफॉर्म पर आपको नहीं मिलेंगी। तो देर ना करें जल्द से जल्द www.safalta.com पर विजिट करें और इस सुनहरे मौके का लाभ उठाएं।
तो फिर देर किस बात की, इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व अभी एडमिशन लेने के लिए विजिट करें https://bit.ly/2UiXYgV
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभी भरें ये फॉर्म – https://bit.ly/3kefY6S