पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने का सपने देख रहे छात्र तैयार हो जाएं। NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी NEET परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे। ऐसे में खुद को सबसे बेहतर तैयार करना छात्रों के लिए बड़ा चैलेंज होता है।
अब परीक्षा ड्रॉप ना करें
बता दें कि NEET के लिए उम्मीदवारों को आयु और अटेम्प्ट की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। इसलिए NEET परीक्षा में हर बार कॉम्पटीशन बहुत हाई होता है। यही कारण है कि बहुत से छात्र परीक्षा की तैयारी बीच में छोड़ देते हैं। पक्की तैयार ना होने और कुछ खास विषयों में खुद को कमजोर समझकर छात्र ऐसा करते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा डर छात्रों को फिजिक्स सेक्शन में लगता है।
NEET की परीक्षा कुल 720 अंक की होती है। जिसमें 180 अंक सिर्फ फिजिक्स सेक्शन से होते हैं। इसलिए यह विषय बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। आज हम इस ब्लॉग में आपको यही 180 अंक सुरक्षित करने के उपाय बताएंगे। यदि आप नीचे लिखे इन 3 आसान स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से 155 से अधिक अंक हासिल कर लेंगे।
1. सिलेबस को समझकर स्टडी शेड्यूल बनाएं – सबसे पहले आपको फिजिक्स सेक्शन के पूरे सिलेबस को समझना होगा। इसमें 11वीं व 12वीं से प्रश्न आते हैं जिनमें से 55-60% प्रश्न 11वीं से तो वहीं 45-40% प्रश्न 12वीं से आते हैं। आप सिलेबस अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आपको अनुमान हो जाएगा कि कौन से टॉपिक आपने पहले से पढ़ें हैं और कौन से टॉपिक पर आपको मेहनत करनी है। इसके बाद आप एक प्रॉपर स्टडी प्लान बनाएं। बता दें कि NEET की परीक्षा में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी विषय महत्वपूर्ण हैं। आपको स्टडी शेड्यूल बनाते हुए यह ध्यान रखना होगा कि सभी विषयों को बराबर समय दे सकें।
2. रोजाना प्रैक्टिस करें – फिजिक्स सेक्शन में छात्रों के डर का सबसे बड़ा कारण है फॉर्मूलों को याद ना रख पाना। परीक्षा के दौरान छात्र फॉर्मूलों को भूल जाते जाते हैं। इसके लिए आप जितना ज्यादा हो सके प्रैक्टिस करें। आपको अपने स्टडी शेड्यूल में दिन में कम से कम 2 घंटे का समय प्रैक्टिस के लिए निकालना होगा। यदि आप पुराने प्रश्नपत्रों को इकट्ठा करके उससे प्रैक्टिस करते हैं तो ये और बेहतर है। इससे आपको परीक्षा में स्पीड सही करने में मदद मिलेगी और परीक्षा के सही पैटर्न का भी पता चल जाएगा। इसके अलावा आप फॉर्मूलों की एक लिस्ट तैयार करें। जिसे प्रैक्टिस के दौरान सामने रखें। यह ट्रिक आपको कभी भी फॉर्मूलों को भूलने नहीं देगी।
3. खुद से नोट्स बनाएं और टेस्ट लें – फिजिक्स जैसे विषय की पक्की तैयारी के लिए जितना ज्यादा जरूरी प्रैक्टिस करना है, उतना ही जरूरी है नोट्स बनाना। जब आप रोजाना प्रैक्टिस करें तो उसकी एक अलग से नोट्स बनाएं। जिससे आपको अपनी पढ़ी हुई चीजें एक जगह पर मिल जाएंगी।
4. कॉनसेप्ट्स पर करें फोकस – इधर उधर से कोई भी प्रश्न न लगाएं, क्योंकि नीट में प्रश्नों को हल करने के लिए एक मिनट का ही समय होता है। छात्र लम्बे प्रश्नों में काफी समय बर्बाद कर देते हैं। इसलिए कॉनसेप्ट पर ज्यादा फोकस करें। इसके साथ ही आप खुद का टेस्ट जरूर लें। पुराने पेपर के आधार पर मॉक टेस्ट का पेपर तैयार करें और निर्धारित समय में उसे सॉल्व करने की कोशिश करें। इससे आपकी स्पीड अच्छी होगी और रिवीजन भी होता रहेगा।
ऊपर लिखें इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करके आप फिजिक्स सेक्शन का डर दूर कर सकते हैं और एक बेहतर रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। साथ ही NEET परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए Safalta.com लेकर आया है एक स्पेशल कोर्स। यहां आपको ऑनलाइन 600 घंटे से अधिक की लाइव क्लासेज मिलेंगी। यहां के अनुभवी टीचरों की मदद से आप बहुत बेहतर रैंक हासिल कर सकते हैं। यहां आप टीचरों से सीधे बात करके परीक्षा से जुड़े अपने सारे डाउट्स क्लियर कर सकते हैं। Safalta.com पर आपको बेस्ट स्टडी नोट्स, प्रैक्टिस के लिए पुराने पेपर और साप्ताहिक मॉक टेस्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती है। मैं आश्वस्त करता हूं कि कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपको इतनी सुविधाएं एक साथ नहीं दे सकता है, तो अब देर ना करें और जल्द से जल्द विजिट करें www.safalta.com और इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठाएं।
तो फिर देर किस बात की, इस कोर्स के बारे मेंअधिक जानकारी व अभी एडमिशन लेने के लिए विजिट करें https://bit.ly/35khzUo
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभी भरें ये फॉर्म – https://bit.ly/3kefY6S