Croatia Defender Domagoi Vida Withdrew From Football Match Due To Corona Being Infected – कोरोना संक्रमित होने के कारण मैच के बीच से हटे क्रोएशिया के डिफेंडर दोमागोइ विडा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जगरेब
Updated Fri, 13 Nov 2020 10:18 AM IST
क्रोएशिया के डिफेंडर दोमागोइ विडा – फोटो : twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
क्रोएशिया के डिफेंडर दोमागोइ विडा को तुर्की के खिलाफ मैत्री फुटबॉल मैच केदौरान मध्यांतर के समय पता चला कि कोराना वायरस के लिए उनका परीक्षण पॉजीटिव आया है जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अलग थलग कर दिया गया।
क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ ने बताया कि 31 वर्षीय विडा अब एकांतवास पर हैं। बुधवार को खेले गए मैच में मध्यांतर के बाद उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारा गया। इस मैच में क्रोएशिया ने अधिकतर रिजर्व खिलाड़ियों को उतारा था। तुर्की ने मैच 3-3 से ड्रॉ कराया।
तुर्की में मैच से तीन दिन पहले विडा का परीक्षण निगेटिव आया था लेकिन स्वीडन के खिलाफ शनिवार को होने वाले नेशंस लीग मैच से पूर्व क्त्रसेएशियाई टीम का एक और परीक्षण किया गया जिसमें उनका परिणाम पॉजिटिव आया है। विडा इस्ताम्बुल में 10 दिन तक एकांतवास पर रहेंगे जबकि बाकी टीम स्वीडन के खिलाफ मैच की तैयारी करेगी।
क्रोएशिया के डिफेंडर दोमागोइ विडा को तुर्की के खिलाफ मैत्री फुटबॉल मैच केदौरान मध्यांतर के समय पता चला कि कोराना वायरस के लिए उनका परीक्षण पॉजीटिव आया है जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अलग थलग कर दिया गया।
क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ ने बताया कि 31 वर्षीय विडा अब एकांतवास पर हैं। बुधवार को खेले गए मैच में मध्यांतर के बाद उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारा गया। इस मैच में क्रोएशिया ने अधिकतर रिजर्व खिलाड़ियों को उतारा था। तुर्की ने मैच 3-3 से ड्रॉ कराया।
तुर्की में मैच से तीन दिन पहले विडा का परीक्षण निगेटिव आया था लेकिन स्वीडन के खिलाफ शनिवार को होने वाले नेशंस लीग मैच से पूर्व क्त्रसेएशियाई टीम का एक और परीक्षण किया गया जिसमें उनका परिणाम पॉजिटिव आया है। विडा इस्ताम्बुल में 10 दिन तक एकांतवास पर रहेंगे जबकि बाकी टीम स्वीडन के खिलाफ मैच की तैयारी करेगी।