नई दिल्ली। आईपीएल के 53 मैंच में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने किग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ टॉस जीत लिया है। उसने गेंदबाजी का फैसला लिया है। यह मैच सीएसके का इस सीजन में आखिरी मैच होने वाला है। ऐसे में इस सीजन के आखिरी मैच को जीतकर सीएसके टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह कायम करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।
#IPL2020 | Chennai Super Kings win the toss against Kings XI Punjab, opt to bowl in the 53rd match of the tournament. pic.twitter.com/MQZqnCsEzV
— ANI (@ANI) November 1, 2020
सीएसके के पास इस मैच में कुछ भी खोने के लिए नहीं हैं, लेकिन पंजाब की टीम के लिए ये जीवन-मरण का प्रश्न है। अगर पंजाब मैच हारी तो चेन्नई के साथ उसे भी वापस भारत लौटना होगा। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स (RR) से सात विकेट से हराने के बाद पंजाब की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। के एल राहुल (KL Rahul) की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेआफ की संभावना प्रबल की थी। इस हार के बाद अब पंजाब का भविष्य उसके हाथ में नहीं रह गया है। चेन्नई को हराने के बाद भी उसे दूसरे दो मैचों में उसे जीतना होगा।