
Chennai Super Kings vs Kings XI Punjab
अबुधाबी| चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चेन्नई के लिए रितुराज गायकवाड ने 49 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 62 रन बनाए। उनके अलावा फॉफ डु प्लेसिस ने 48 और अंबाती रायडु ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण को उनके 46वें जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की जानी मानी हस्तियों कुछ इस तरह से दी बधाई
पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन को एकमात्र सफल मिली।
इस हार के बाद पंजाब की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, चेन्नई ने जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया। चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।