स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 20 Nov 2020 12:18 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इटली ने बोस्निया-हर्जेगोविना को 2-0 से हराकर ग्रुप एक में शीर्ष पर रहते हुए नेशंस लीग फाइनल्स फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इटली की ओर से आंद्रिया बेलोटी (22वें मिनट) और डोमेनिको बेरार्डी (68वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। हार के साथ बोस्निया की टीम शीर्ष टीयर की लीग से निचली लीग में खिसक गई। रोमेलू लुकाकु (57वें, 69वें मिनट) के दो गोल से दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम ने डेनमार्क को 4-2 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई। नॉकनाउट में पहुंचने वाली अन्य दो टीमें स्पेन और फ्रांस हैं। नीदरलैंड ने पोलैंड को 2-1 से पराजित किया पर वह आगे बढ़ने में असफल रही।
फिल फोडेन (80वें, 84वें) के चार मिनट में दागे गए दो गोल की बदौलत इंग्लैंड ने आइसलैंड को 4-0 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। इसी के साथ फोडेन (20 साल, 174 दिन) वेंबले में एक मैच में दो गोल करने वाले इंग्लैंड के फुटबॉल इतिहास के सबसे युवा फुटबॉलर बन गए। डेक्लन राइस (20वें मिनट) और मेसन माउंट (24वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। आइसलैंड की दो टूर्नामेंटों में यह लगातार 10वीं हार थी और टीम दूसरे टीयर में खिसक गई। इंग्लैंड ने वेंबले में 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 20 जीते हैं और 66 गोल किए और सिर्फ आठ गोल खाए हैं।
इटली ने बोस्निया-हर्जेगोविना को 2-0 से हराकर ग्रुप एक में शीर्ष पर रहते हुए नेशंस लीग फाइनल्स फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इटली की ओर से आंद्रिया बेलोटी (22वें मिनट) और डोमेनिको बेरार्डी (68वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। हार के साथ बोस्निया की टीम शीर्ष टीयर की लीग से निचली लीग में खिसक गई। रोमेलू लुकाकु (57वें, 69वें मिनट) के दो गोल से दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम ने डेनमार्क को 4-2 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई। नॉकनाउट में पहुंचने वाली अन्य दो टीमें स्पेन और फ्रांस हैं। नीदरलैंड ने पोलैंड को 2-1 से पराजित किया पर वह आगे बढ़ने में असफल रही।
वेंबले में दो गोल दागने वाले फोडेन इंग्लैंड के सबसे युवा फुटबॉलर
फिल फोडेन (80वें, 84वें) के चार मिनट में दागे गए दो गोल की बदौलत इंग्लैंड ने आइसलैंड को 4-0 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। इसी के साथ फोडेन (20 साल, 174 दिन) वेंबले में एक मैच में दो गोल करने वाले इंग्लैंड के फुटबॉल इतिहास के सबसे युवा फुटबॉलर बन गए। डेक्लन राइस (20वें मिनट) और मेसन माउंट (24वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। आइसलैंड की दो टूर्नामेंटों में यह लगातार 10वीं हार थी और टीम दूसरे टीयर में खिसक गई। इंग्लैंड ने वेंबले में 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 20 जीते हैं और 66 गोल किए और सिर्फ आठ गोल खाए हैं।
Source link