Spread the love
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 15 Nov 2020 11:41 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इटली के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर पिछले 12 साल में एटीपी टूर खिताब जीतने वाले सबसे युवा चैंपियन बन गए। पहली बार किसी एटीपी फाइनल में खेलने वाले सिनर ने सोफिया ओपन में कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 6-4,3-6,7-6 से शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले जापान के केई निशिकोरी ने 2008 में 18 साल की उम्र में डेलरे बीच ओपन की ट्रॉफी जीती थी। वहीं सिनर छठे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सत्र में पहली बार कोई एटीपी टूर खिताब जीता।
30 में से जीते 19 मैच :
सिनर ने इस सत्र में कुल 30 मैच खेले जिसमें से 19 जीते और 11 हारे। इस दौरान उन्होंने शीर्ष दस में शुमार तीन खिलाड़ियों को भी हराया।
पहुंचेंगे 37वें नंबर पर :
इस खिताब के साथ सिनर सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ 37वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। अभी वह 44वें नंबर पर हैं।