Highlights
- कप्तान इयॉन मोर्गन ने 35 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए।
- राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 72 रन की साझेदारी निभाई।

नई दिल्ली। कप्तान इयॉन मोर्गन की हाफ सेंचुरी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता टीम के बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके। ओपनर नीतिश राणा, पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक अच्छा नहीं खेल सके। इसके अलावा सुनील नरेन खाता भी नहीं खोल सके।
Kolkata Knight Riders score 191 for 7 wickets against Rajasthan Royals. #IPL2020 https://t.co/th0tzKlK8z
— ANI (@ANI) November 1, 2020
कप्तान इयॉन मोर्गन ने 35 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। इस स्कोर की मदद टीम 20 ओवर में बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। सात विकेट पर 191 रन बनाया। कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने 39 रन बनाए। राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने तीन विकेट लिए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहतर थी। ओपनिंग पर उतरे नीतीश राणा जोफ़्रा आर्चर ने दूसरी ही गेंद आउट कर दिया। वे इस दौरान कोई रन नहीं बना सके। इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 72 रन की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और आसानी से बड़ा रन रेट जुटा लिए।