
File Photo: LG Stylo 6
नए फोन LG Stylo 7 के फीचर्स लीक हो गए हैं. इसके डिस्प्ले पर पंच होल कैमरा और रियर में 4 कैमरे मौजूद हैं…
- News18Hindi
- Last Updated:
November 21, 2020, 12:14 PM IST
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर, SIM ट्रे और एक और बटन दिया जाएगा, जिसे माना जा रहा है वह गूगल असिस्टेंट बटन हो सकता है. LG Stylo 7 के बॉटम में 3.5mm का हेडफोन जैक और USB type-C पोर्ट दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक LG Stylo 7 में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि LG Stylo 6 में भी मौजूद है. फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई बात सामने नहीं आई, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2021 में लॉन्च किया जा सकता है.
ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंसरेंडर्स के मुताबिक LG Stylo 7 की डिज़ाइन पिछले फोन के अलग होगा. LG Stylo 6 में नॉच डिस्प्ले के साथ रियर कैमरा (horizontally) मौजूद था. फोन के रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद था. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो LG Sylo 7 में 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि 3GB RAM+64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में कैमरे के तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. ये फोन एंड्ऱॉयड 10 पर काम करेगा.
इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है.