- Hindi News
- Bihar election
- NDA Meeting In Patna : Nitish Kumar Claims For New Government Formation Devendra Fadanvees, Bhupendra Yadav, Shushil Modi, Rajnath Singh Arriving
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फोटो 12 नवंबर की है। चुनाव में जीत मिलने के बाद नीतीश पार्टी ऑफिस पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बिहार में नया मुख्यमंत्री तय हो गया है। रविवार को हुई NDA की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल नेता चुना गया। कल वे 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बैठक में पर्यवेक्षक के तौर राजनाथ सिंह, बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद रहे। डिप्टी सीएम को लेकर फिलहाल पेंच फंसा हुआ है। नीतीश आज राज्यपाल फागू चौहान से भी मुलाकात करेंगे।
- भास्कर एक्सक्लूसिव:सुशील मोदी का उपमुख्यमंत्री बनना तय नहीं, भाजपा राज्यसभा भेजकर केंद्र में मंत्री बना सकती है
अपडेट्स…
- भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह अपनी मां पुतुल देवी के साथ पहुंची। पुतुल देवी ने बेटी के मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि ये पार्टी का फैसला होगा। श्रेयसी प्रतिभा की धनी है और मेरी समझ से उसे मौका मिलना चाहिए।
- भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा कि मेरी डिप्टी सीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है, बस प्रधानमंत्री का सपना पूरा करना है।
- NDA की बैठक से पहले जदयू की बैठक भी हुई। इसमें नीतीश को विधायक दल का नेता चुना गया।
घटक दल को केंद्र का ऑफर दे सकती है भाजपा
जदयू केंद्र की NDA सरकार का हिस्सा तो है, लेकिन उसके मंत्री नहीं हैं। संभावना है कि बैठक में अगर कहीं मामला फंसा तो भाजपा घटक दल (जदयू) को केंद्र में सहभागिता का ऑफर दे सकती है। 2019 के आम चुनाव के बाद केंद्र में एक मंत्री पद का ऑफर नीतीश ने ठुकरा दिया था। बिहार में भाजपा के 17 और जदयू के 16 सांसद हैं, जिसके कारण नीतीश कम-से-कम तीन केंद्रीय मंत्री का पद चाह रहे हैं। नीतीश 6 सांसदों वाली लोजपा के विधानसभा चुनाव में दिखाए रवैए से खफा हैं, जिसके कारण वह लोजपा को लेकर भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष शर्तें रख सकते हैं।