टेक, डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 21 Nov 2020 11:24 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने Galaxy Z Fold 3 के लिए इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे पर काम कर रहा है। Galaxy Z Fold 3 की लॉन्चिंग अगस्त 2021 में हो सकती है। सैमसंग से पहले भी कई फोन में इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा देखने को मिला है लेकिन फोटो की क्वालिटी संतोषजनक नहीं रही है। अब सैमसंग इस समस्या के समाधान के लिए Galaxy Z Fold 3 के लिए स्पेशल डिस्प्ले डिजाइन कर रहा है। सैमसंग की तैयारी इन-डिस्प्ले कैमरे के साथ वाइड पिक्सल देने की तैयारी में है ताकि बेहतर फोटो क्लिक हो सके।
बता दें कि सैमसंग ने इस साल Galaxy Z Fold 2 को लॉन्च किया है। सैमसंग के इस नए फोल्डेबल फोन की भारत में कीमत 1,49,999 रुपये है। यह फोन मायस्टिक ब्लैक और मायस्टिक ब्रोंज कलर वेरियंट में मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में 7.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं मुड़ने के बाद आपको 6.2 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले मिलेगी।
फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 12 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा।
वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन में 4के वीडियो और 960fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टेरियो स्पीकर 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।