बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 08 Jun 2020 03:46 PM IST
शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला–रोहित झा
ख़बर सुनें
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, गेल, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, आईओसी, टाटा मोटर्स, टाइटन और बजाज फिन्सर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जी लिमिटेड, श्री सीमेंट, एम एंड एम, इंफ्राटेल, सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, ग्रासिम और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, ऑटो मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा और मीडिया लाल निशान पर बंद हुए। वहीं बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और आईटी लाल निशान पर बंद हुए।
हरे निशान पर खुला था बाजार
सोमवार को शेयर बाजार में रौनक बरकरार रही और यह हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 540.03 अंक (1.58 फीसदी) ऊपर 34827.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 1.71 फीसदी यानी 173.60 अंकों की बढ़त के साथ 10315.17 के स्तर पर खुला था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 306.54 अंक ऊपर 34287.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.13 फीसदी उछलकर 113.05 अंक ऊपर 10142.15 के स्तर पर बंद हुआ था।