स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सोफिया
Updated Thu, 12 Nov 2020 08:14 AM IST
राडू अल्बोट, डेनिस शापोवालोव
– फोटो : twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इस सत्र में टूर लेवल के सात मैच हारने वाले दुनिया के 93वें नंबर के खिलाड़ी राडू अल्बोट ने सोफिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शीर्ष वरीय डेनिस शापोवालोव पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की। अल्बोट ने 2019 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में शामिल किसी खिलाड़ी को पराजित किया। मालदोवा के अल्बोट ने शापोवालोव को आसानी से 6-2,6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सोफिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में अब एड्रियन से होगा राडू का सामना
अब उनका सामना फ्रांस के एड्रियन मान्नारिनो से होगा, जिन्होंने बेलारूस के इगोर गैरासिमोव को 6-4,7-6 से पराजित किया। इस हार के साथ कनाडा के शापोवालोव का पहली बार सत्र का अंत शीर्ष दस खिलाड़ियों के साथ करने का सपना भी टूट गया। शापोवालोव मौजूदा रैंकिंग में 12वें नंबर पर हैं।
पोसपिसिल और मिलमैन भी अंतिम आठ में
कनाडा के वासेक पोसपिसिल और ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन भी अंतिम आठ में पहुंच गए। पोसपिसल ने जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रप को आसानी से 6-3,6-4 से शिकस्त देकर अगले दौर का टिकट कटाया। मिलमैन ने तीन सेट तक चले मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 7-5,6-7,6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया।
इस सत्र में टूर लेवल के सात मैच हारने वाले दुनिया के 93वें नंबर के खिलाड़ी राडू अल्बोट ने सोफिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शीर्ष वरीय डेनिस शापोवालोव पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की। अल्बोट ने 2019 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में शामिल किसी खिलाड़ी को पराजित किया। मालदोवा के अल्बोट ने शापोवालोव को आसानी से 6-2,6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सोफिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में अब एड्रियन से होगा राडू का सामना
अब उनका सामना फ्रांस के एड्रियन मान्नारिनो से होगा, जिन्होंने बेलारूस के इगोर गैरासिमोव को 6-4,7-6 से पराजित किया। इस हार के साथ कनाडा के शापोवालोव का पहली बार सत्र का अंत शीर्ष दस खिलाड़ियों के साथ करने का सपना भी टूट गया। शापोवालोव मौजूदा रैंकिंग में 12वें नंबर पर हैं।
पोसपिसिल और मिलमैन भी अंतिम आठ में
कनाडा के वासेक पोसपिसिल और ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन भी अंतिम आठ में पहुंच गए। पोसपिसल ने जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रप को आसानी से 6-3,6-4 से शिकस्त देकर अगले दौर का टिकट कटाया। मिलमैन ने तीन सेट तक चले मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 7-5,6-7,6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया।
Source link