दुबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार रात केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। वह मैन ऑफ द मैच रहे। यहां शिमरन हेटमायर का विकेट लेने के बाद वरुण।
आईपीएल- 13 में शनिवार को एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। कोलकाता के जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। वह आईपीएल के दूसरे अनकैप्ड गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक मैच में 5 विकेट लिए हैं। वरुण से पहले 2018 में अंकित राजपूत ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
17 गेंद पर 5 विकेट
वरुण ने श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल के विकेट हासिल किए। मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले चक्रवर्ती ने यह पांच विकेट महज 17 गेंद में लिए।
कोलकाता ने 30 लाख में खरीदा था
वरुण को कोलकाता ने 30 लाख रुपए में खरीदा था। इस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 7.05 इकोनॉमी रेट से 12 विकेट लिए। पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था। वहां उन्ेहं एक ही विकेट मिला था।
विजय हजारे ट्रॉफी में 22 विकेट
चक्रवर्ती तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं। 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए। वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।
वरुण ने क्या कहा
मैच के बाद चक्रवर्ती ने कहा- मुझे पिछले कुछ मैचों से विकेट नहीं मिल रहे थे। मैं दिल्ली के खिलाफ एक- दो विकेट लेना चाहता था। भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे 5 विकेट मिले। श्रेयस अय्यर का विकेट सबसे ज्यादा अहम रहा। वरुण ने कहा- मैं जिस एंड से बॉलिंग कर रहा था, उस तरफ बाउंड्री छोटी थी। लिहाजा, मैंने स्टंप टू स्टंप बॉलिंग करने का फैसला किया।