टेक डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 09 Dec 2020 09:52 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Vivo Y51 (2020) की कीमत
भारतीय बाजार में Vivo Y51 (2020) को 17,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन टाइटेनिम सफायर और क्रिस्टल सिंफोनी कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, अमेजन और वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है। फोन के साथ जियो की ओर से 7,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है।
Vivo Y51 (2020) की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y51 (2020) में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 10 पर काम करता है। इसके अलावा परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Vivo Y51 (2020) का कैमरा
वीवो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरे के साथ स्लो-मोशन, सुपर नाइट मोड, लाइव फोटो जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
Vivo Y51 (2020) की बैटरी
Vivo Y51 (2020) में 5000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ओटीजी, रेडियो और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का वजन 188 ग्राम है।