टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 20 Oct 2020 12:19 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
📞 WhatsApp Web 2.2043.7: what’s new?
• More details and screenshots for Voice and Video Calls, from WhatsApp Web!
• WhatsApp has also added a “BETA” label, suggesting to offer Calls from WhatsApp Web soon!https://t.co/kkk9Oq5Mqx
NOTE: This feature will be enabled soon.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 19, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन 2.2043.7 पर हो रही है। बता दें कि व्हाट्सएप के आईओएस और एंड्रॉयड दोनों एप पर पहले से ही ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा है। व्हाट्सएप के वेब वर्जन पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा आने के बाद जूम और गूगल मीट जैसे वीडियो कॉलिंग/मीटिंग्स प्लेटफॉर्म को नुकसान होने की संभावना है।
वाबीटाइन्फो के मुताबिक व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन पर वीडियो कॉल आने पर एक पॉपअप विंडो खुलेगी जहां से कॉल को रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं। रिसीव और रिजेक्ट के अलावा एक इग्नोर बटन भी मिलेगा। वहीं कॉल करने के लिए एक पॉप विंडो ओपन होगी जिसमें कॉलिंग, डिक्लाइन जैसे कई विकल्प मिलेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही फेसबुक मैसेंजर रूम का सपोर्ट व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन पर आया है।